भोपाल में डोर कैमरे वाली पहली सरकारी बिल्डिंग का लोकार्पण मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे। बिल्डिंग स्मार्ट सिटी ने 116.26 करोड़ रुपए की लागत से बनाई है। जो टीटी नगर में होटल पलाश के ठीक सामने हैं।
सीएम डॉ. यादव शाम को लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड ने 364जी टाइप आवास का निर्माण किया है। इन आवासों का निर्माण 3 टावरों में किया गया है। प्रत्येक टावर 13 मंजिल के हैं। जिन आवासों का लोकार्पण होगा। वे प्रथम चरण में बनाए गए हैं।
700 फ्लैट्स बनेंगे कैम्पस में कुल 700 सरकारी फ्लैट्स का निर्माण होगा। भोपाल स्मार्ट सिटी नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत संचालित हो रही है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी मौजूद रहेंगे।
बिल्डिंग को बनने में 4 साल लगे साल 2020 में बिल्डिंग का काम शुरू हुआ था। इसे बनने में 4 साल लगे हैं। प्रत्येक फ्लैट्स 800 स्क्वयर फीट के हैं। इनमें कैमरा, मॉड्यूल किचन, लिफ्ट, पार्किंग, बच्चों के खेलने के लिए पार्क, पॉथ-वे, झूले आदि हैं। हर फ्लैट्स में डोर कैमरे लगे हैं। इस तरह की सुविधा वाली यह पहली सरकारी बिल्डिंग हैं।
कारों की पार्किंग के लिए तीन मंजिल बिल्डिंग में दो ग्राउंड फ्लोर हैं। इसके बाद फर्स्ट फ्लोर। इन तीनों फ्लोर में कारों के लिए पार्किंग बनाई गई है। एक बिल्डिंग में चार से पांच लिफ्ट है। ताकि, आने-जाने में रहवासियों को कोई परेशानी न हो।
पूरे शहर का नजारा पहली इतनी ऊंची सरकारी आवास वाली बिल्डिंग के ऊपर से पूरे शहर का नजारा दिखाई देगा। ठीक सामने न्यू मार्केट है। वहीं, पीछे की साइड में स्मार्ट सड़क, रोशनपुरा, पॉलिटेक्निक चौराहा, नेहरू नगर, जवाहर चौक, अटल पथ भी है।