मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार शाम को मंत्रियों और विधायकों के साथ छावा मूवी देखने पहुंचे। भोपाल के लेक व्यू अशोका होटल के ओपन थिएटर में फिल्म का प्रदर्शन किया गया। फिल्म देखने के बाद सीएम ने कहा कि ऐसी फिल्में राष्ट्र प्रेम का संदेश देती हैं।
बता दें कि सोमवार को बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी विधायकों को छावा फिल्म देखने का न्योता दिया था। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री भी किया गया है।
सीएम बोले- ऐसा बेटा भगवान सबको दे सीएम डॉ. यादव ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र के इतिहास पर बनी फिल्म देखने मैं अपने कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ आया हूं। ऐसा पुत्र भगवान सबको दे। सीएम ने कहा कि उन्होंने अत्यधिक यातनाएं झेली, लेकिन राष्ट्र प्रेम के लिए लगातार संघर्ष करते रहे। इस फिल्म से हमें सीख लेनी चाहिए। आज देश और धर्म के सामने कई चुनौतियां हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित करेगी सरकार सीएम ने कहा कि यह राष्ट्र प्रेम का संदेश देने वाली प्रेरक फिल्म है। मध्यप्रदेश सरकार ऐसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी भारत के गौरवशाली इतिहास से अवगत करवाने वाली फिल्मों को प्रोत्साहित करेगी। राज्य सरकार भारत के वीर शासकों और देशभक्तों के संघर्ष की गाथा को प्रस्तुत करने वाले सिनेमा को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग करेगी।
'संभाजी महाराज के बलिदान को सिनेमा ने किया जीवंत' सीएम ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जितने साहसी और वीर थे। वैसे ही उनके सुपुत्र छत्रपति संभाजी महाराज भी थे, जिन्होंने राष्ट्र प्रेम का उदाहरण दिया। वे ऐसे शासक थे। जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। 17वीं सदी में शासक रहे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन अर्थात 300 वर्ष से अधिक पुराने दौर के शासक के संघर्ष को सिनेमा के परदे पर जीवंत किया गया है। फिल्म के निर्माता निर्देशक और कलाकार इसके लिए बधाई के पात्र हैं।