करण जौहर ने किया नजरअंदाज तो दुखी हो गए थे गजराज राव, बड़े फिल्ममेकर्स को लेकर पत्नी ने यूं दिया था रियलिटी चेक
Updated on
12-03-2025 04:24 PM
गजराज राव इस वक्त वेब सीरीज 'दुपहिया' को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी खूब तारीफें हो रही हैं। 'बधाई हो', 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'डब्बा कार्टेल' जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आए गजराज राव 31 साल से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। पर उनके मन में हमेशा इस बात की टीस रही कि करण जौहर और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े फिल्ममेकर्स ने उन्हें नजरअंदाज किया, काम नहीं दिया। गजराज राव ने हाल ही एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की। साथ ही यह भी बताया कि वह करण जौहर द्वारा नजरअंदाज किए जाने से किस कदर चिड़चिड़े हो गए थे। तब पत्नी ने उन्हें एक बात समझाई थी, जो हमेशा के लिए गांठ बांध ली।