नए साल में अस्थिरता दिखा सकता है बाजार, लेकिन टिके रहने वाले फायदे में रहेंगे
Updated on
30-12-2024 02:53 PM
साल 2020 से 2024 के कोविड के बाद के दौर को शेयर बाजार के लिए T20 मुकाबले जैसा माना जा सकता है। इस दौरान स्मॉल कैप्स ने साढ़े 5 गुना, मिडकैप्स ने पांच गुना और सेंसेक्स ने तीन गुना रिटर्न दिया। ऐसा कमाल कभी-कभार ही होता है। लेकिन, आमतौर पर निवेशक पिछले रिटर्न को देखकर प्रभावित हो जाते हैं। इस समय भी तमाम निवेशक 2025 से बहुत उम्मीदें लगाए बैठे हैं। हालांकि जैसा लग रहा है उसके हिसाब से नया साल T20 के बजाय टेस्ट मैच जैसा हो सकता है। 2025 में निवेशकों को स्लॉग शॉट्स के बजाय संभलकर खेलना चाहिए।