फोनपे और गूगलपे को मिली दो साल की मोहलत, अब 2026 तक करना होगा यह काम
Updated on
01-01-2025 05:13 PM
नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने थर्ड पार्टी ऐप फोनपे और गूगल पे के लिए यूपीआई में अपनी बाजार हिस्सेदारी कम करने की समयसीमा दो साल के लिए बढ़ा दी है। साथ ही वॉट्सऐप के लिए 10 करोड़ यूजर्स की ऑनबोर्डिंग सीमा भी हटा दी है। यह दूसरा मौका है जब एनपीसीआई ने समयसीमा बढ़ाई है। फोनपे और गूगल पे ने नए प्लेयर्स की एंट्री के बावजूद अपनी बाजार हिस्सेदारी क्रमशः 48% और 37% तक बढ़ाई है। नवंबर 2020 में, एनपीसीआई ने घोषणा की थी कि 31 दिसंबर, 2024 तक किसी भी थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर के पास कुल यूपीआई ट्रांजैक्शन वॉल्यूम का 30% से अधिक बाजार हिस्सा नहीं होना चाहिए।