दुनिया के सबसे पुराना स्टोन टैबलेट बिका, ऐसा इसमें क्या है खास
Updated on
20-12-2024 02:36 PM
नई दिल्ली: अमेरिका में हुई एक नीलामी में दुनिया का सबसे पुराना स्टोन टैबलेट 50 लाख डॉलर यानी करीब 42,55,50,000 रुपये में बिका। इस पर Ten Commandments यानी 10 आज्ञाएं उकेरी गई हैं। ये दस फरमान यहूदी और ईसाई धर्मों में मान्यता प्राप्त दस नियम हैं। माना जाता है कि ईश्वर ने सिनाई पर्वत पर ये आज्ञाएं यहूदी धर्म के प्रवर्तक मूसा को दी थी। अमेरिका में नीलाम हुए शिलापट्ट यानी स्टोन टैबलेट को Ten Commandments वाला दुनिया के सबसे पुराना ज्ञात शिलापट्ट माना जाता है।