10 साल में पहली बार निगेटिव रिटर्न की ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, टॉप से गिर चुका है शेयर
Updated on
18-12-2024 03:16 PM
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के लिए यह साल अच्छी नहीं रहा है। मुकेश अंबानी का शेयर 10 साल में पहली बार निगेटिव रिटर्न की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि बुधवार को शुरुआती कारोबार में इसमें कुछ तेजी दिखाई दे रही है लेकिन जुलाई में अपने चरम से करीब 21 फीसदी नीचे हैं। इस दौरान कंपनी के मार्केट कैप में 4.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,608.95 रुपये है। कंपनी का शेयर 8 जुलाई को इस स्तर पर पहुंचा था। लेकिन उसके बाद से इसमें काफी गिरावट आ चुकी है। सुबह 9.45 बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.62% की तेजी के साथ 1252.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।